ग्लोबल मीडिया ने कहा, दिल्ली में आया सियासी भूकंप
| लंदन ‘भूकंप में उड़ गई बीजेपी’ ‘मोदी को झटका’ अपमानजनक हार
ग्लोबल मीडिया ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी की चुनावी जीत को ‘राजनीतिक भूकंप’ करार दिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए इंटरनैशनल मीडिया ने कहा कि जो ऊपर जाता है, उसे नीचे आना ही पड़ता है।’
‘द न्यू यॉर्क टाइम्स’ ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के एक साल से भी कम समय में दिल्ली में उसकी हार को हल्का राजनीतिक भूकंप बताया। अखबार ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मोदी पीएम बने। मंगलवार को भूंकप में मोदी की पार्टी एक नए राजनीतिक संगठन से हार गई, जिसका नेतृत्व भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनकारी (अरविंद केजरीवाल) कर रहे हैं।
वॉशिंगटन पोस्ट ने इसे नई भ्रष्टाचार विरोधी आम आदमी पार्टी के हाथों बीजेपी की अद्भुत हार करार दिया। अखबार ने लिखा है कि दिल्ली चुनाव ने मोदी को झटका दिया। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनावों में हार बीजेपी को भी करारा झटका है। सीएनएन नेटवर्क ने मोदी पर तंज कसने के लिए आइजक न्यूटन के भौतिकी के सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा कि जो ऊपर जाता है उसे नीचे आना ही होता है।
बीबीसी के मुताबिक, पिछले साल पदभार ग्रहण करने से लेकर काफी लोकप्रिय रहे प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह बड़ा झटका है। लंदन के ‘द टेलीग्राफ’ ने कहा कि दिल्ली चुनावों में बीजेपी की हार अपमानजनक है। कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिल सकी। ‘गार्जियन’ ने इसे मोदी के लिए झटका बताया।