300 पार्क में लगेंगे ओपन जिम
|साउथ एमसीडी ने अपने इलाकों के 300 पार्कों में ओपन जिम लगाने का निर्णय लिया है। इस योजना पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए इलाके के सांसद, विधायक व अन्य प्रतिनिधि भी अपना फंड मुहैया कराएंगे। इन पार्कों में लोगों की सेहत बनाने के लिए करीब 20 प्रकार के उपकरण लगाए जाएंगे। ये भी निर्णय हुआ है कि जनप्रतिनिधियों की सलाह पर पार्कों का चयन किया जाएगा।
साउथ एमसीडी सूत्रों के अनुसार डीडीए अपने पार्कों में लगातार ओपन जिम लगा रहा है। इसका लाभ यह मिलता है कि लोगों को पार्क में जाने की प्रेरणा मिलती है, साथ ही उनकी सेहत भी सुधरती है। इसी कड़ी में अब एमसीडी ने भी अपने पार्कों में ओपन जिम लगाने का निर्णय लिया है। उसका कारण यह है कि आम जनता अपने इलाके के पार्षद को पार्कों में ओपन जिम लगाने की मांग करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए एमसीडी ने शुरुआती दौर में अपने 300 पार्क में ओपन जिम लगाने का निर्णय लिया है। साउथ एमसीडी में छोटे-बड़े पार्कों की संख्या करीब 6800 है।
साउथ एमसीडी की स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार इस योजना पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए स्थानीय सांसदों, विधायकों, पार्षदों आदि ने भी अपना फंड देने की बात कही है। अगर वे देते हैं तो हम उनके फंड को भी मंजूर करेंगे। ये जिम उन्हीं पार्कों में लगाए जाएंगे, जिनकी संस्तुति इलाके के जनप्रतिनिधि करेंगे। प्रत्येक पार्क में जिम बनाने के लिए 20 उपकरण लगाए जाएंगे। यह उपकरण सेहत बनाने के लिए खासे मुफीद तो है ही, साथ ही इनका रखरखाव भी आसान है। जो कंपनी जिम लगाएगी, वह सात साल तक इनका रखरखाव भी करेगी। साउथ एमसीडी में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त का कहना है कि इस योजना से आम जन को खासा लाभ मिलेगा और उन्हें अपने घर के पास ही सेहत बनाने का मौका भी मिलेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News