फॉर्च्यून की टॉप- 50 पावरफुल बिजनस विमिन की सूची में चंदा कोचर, शिखा शर्मा

न्यू यॉर्क
भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक की प्रमुख की ताकत का लोहा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माना जाने लगा है। फॉर्च्यून मैगजीन ने अमेरिका के बाहर की सबसे पावरफुल बिजनस विमिन लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक की सीआईओ चंदा कोचर को जगह दी है। उनके अतिरिक्त इस सूची में एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा भी हैं। जबकि भारतीय मूल की इंदिरा नूई इसके अमेरिकी एडिशन में दूसरे पायदान पर रहीं। चंदा कोचर को 5वां और शिखा शर्मा को 21वां स्थान मिला है।

अमेरिका के बाहर की सबसे ज्यादा पावरफुल बिजनस विमिन की लिस्ट में बांको सैनटैंडर ग्रुप की एग्जिक्युटिव चेयरमैन ऐना बॉटिन पहले स्थान पर रही हैं। जबकि पेप्सिको की चेयरमैन और सीईओ इंद्रा नूयी अमेरिका की सबसे पावरफुल बिजनस विमिन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं। इस लिस्ट में उनसे आगे जनरल मोटर्स की चेयरमैन और सीईओ मैरी बर्रा हैं। लॉकहीड मार्टिन की चेयरमैन, प्रेजिडेंट और सीईओ मैरिलिन ह्युसन तीसरे स्थान पर हैं।

मैगजीन में चंदा के बारे में कहा गया है कि वह भारत के सबसे बड़े निजी बैंक का आठ सालों से नेतृत्व कर रही हैं और उनके नेतृत्व में आईसीआईसीआई बैंक ने काफी उन्नति की है।

मैगजीन ने 50 ग्लोबल बिजनस विमिन की सूची जारी की है जो 17 देशों और अलग-अलग उद्योगों से हैं। इस साल 11 नए उद्यमियों को शामिल किया गया है। वहीं, अमेरिकी लिस्ट में 26 सीईओ शामिल हैं। इसमें 7 नई उद्यमी हैं, जबकि एक ने वापसी की है और 9 प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Business News in Hindi – बिज़नेस न्यूज, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times