India vs Australia: पहला वनडे लाइव अपडेट्स

नई दिल्ली
चेन्नै में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 48 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 262 रन बना लिए हैं। महेंद्र सिंह धोनी (68*) ने वनडे में अपना 66वां अर्द्धशतक पूरा किया। धोनी के साथ भुवनेश्वर कुमार (25*) क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन कॉल्टर-नाइल ने तीन और मार्कस स्टॉयनिस ने दो विकेट लिए हैं।

देखें स्कोरकार्ड: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन के स्थान पर टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किए गए अजिंक्य रहाणे इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। पारी के चौथे ओवर में कॉल्टर नाइल की बाहर जाती एक गेंद पर रहाणे ने स्वभाव के विपरीत बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में गई। रहाणे ने 15 गेदों पर पाच रन ही बनाए।

अपने अगले ओवर में कॉल्टर नाइल ने कप्तान विराट कोहली को आउट कर भारतीय खेमे को बड़ा झटका दिया। कोहली ने पॉइंट के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार छलांग लगाकर अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। इसी ओवर में मनीष पांडे को विकेटकीपर वेड के हाथों कैच कराकर वेड ने तीसरी सफलता हासिल की।

भारतीय टीम 11 रनों पर तीन विकेट खोकर संकट में थी। इसके बाद रोहित शर्मा ने केदार जाधव के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने का काम किया। रोहित और जाधव के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रनों की भागीदारी हुई। जब भारत का स्कोर 64 रन था तब 28 रन बनाकर स्टॉयनिस की गेंद पर कॉल्टर-नाइल को कैच थमा आउट हो गए। स्टॉयनिस की शॉर्ट गेंद पर पुल करने के प्रयास में फाइन लेग पर कैच आउट हो गए।

इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर उतरे। उन्होंने जाधव के साथ मिलकर पटरी से उतर चुकी टीम इंडिया की पारी को एक बार फिर संभालने का प्रयास किया। हालांकि यह कोशिश भी लंबी नहीं चली और जाधव 40 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पंड्या 83 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने।पंड्या ने 66 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के जड़े।

कोहली ने टॉस जीतने पर कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह अच्छा विकेट नजर आ रहा है। पिछली बार जब हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर खेले थे तो पिच बाद में स्लो हो गई थी। हमारे स्पिनर्स को कुछ टर्न मिलना चाहिए।’

कोहली ने बताया कि शिखर धवन क्योंकि टीम के साथ नहीं हैं इसलिए अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत करेंगे। मनीष पांडे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हार्दिक पंड्या नंबर सात पर बल्लेबाजी करेंगे। कोहली ने बताया कि टीम में दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह पिच को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छा विकेट नजर आ रहा है। स्मिथ ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। कार्टराइट अपने वनडे करियर की शुरुआत करेंगे। जेम्स फॉकनर की टीम में वापसी हुई है।

टीमें
भारत
रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर, हिल्टन कॉर्टराइट, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉकनर, पैट कमिंस, नेथन कॉल्टर-नाइल, एडम जम्पा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर