सूर्यग्रहण के दिन पैदा हुई बच्ची, नाम रख दिया ‘इक्लिप्स’
|100 साल बाद पड़े पूर्ण सूर्यग्रहण का असर ऐसा था कि एक कपल ने अपनी बच्ची का नाम ही इक्लिप्स रख दिया। अमेरिका के साउथ कैरलिना में इस बच्ची का जन्म 21 अगस्त की सुबह 8 बजे के करीब हुआ था। ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पहले बच्ची की मां फ्रीडम यूबैंग्क्स की डिलिवरी डेट 3 सितंबर के बाद की थी।
फ्रीडम और उनके पति माइकल ने बच्ची के लिए वायलट नाम सोचा था लेकिन फिर जब डिलिवरी डेट 21 अगस्त के आस-पास शिफ्ट हो गई तो उन्होंने नाम चेंज कर दिया। इक्लिप्स के जन्म के साथ 2 बच्चों की मां बन चुकीं फ्रीडम ने बताया कि पहले तो उनका परिवार यह अनोखा नाम सुनकर हैरान रह गया लेकिन अब सबको यह नाम अच्छा लग रहा है। संभवत: वह इस बच्ची को प्यार से ‘क्लिप्सी’ कहकर बुलाएं।
हॉस्पिटल ने बच्ची के जन्म की खुशखबरी और उसका नाम एक फेसबुक पोस्ट के जरिये शेयर किया। इतना ही नहीं, हॉस्पिटल की तरफ से नवजात को ‘टोटल सोलर इक्लिप्स’ लिखा हुआ एक जंपसूट भी गिफ्ट किया गया है। देखिए:
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें