ट्रंप के करीबी ने कहा, अमेरिका और चीन के बीच चल रहा आर्थिक युद्ध

वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नजदीकी स्टीव बेनान ने चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाने की वकालत करते हुए कहा है कि अमेरिका की चीन के खिलाफ आर्थिक क्षेत्र में लड़ाई शुरू हो गई है। उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने सख्त लहजे में कहा है कि व्यापारिक लड़ाई में कोई भी विजेता नहीं होता है।

वाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बेनान ने दि अमेरिकन प्रॉस्पेक्ट मैगजीन से बातचीत में कहा, ‘हमारी चीन के खिलाफ आर्थिक लड़ाई चल रही है।’ हालांकि, बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि बेनान चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाने के पक्ष में हैं, जबकि ट्रंप प्रशासन के भीतर कोई उनकी इस बात से सहमत नहीं है। बेनान ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरे हिसाब से चीन के साथ आर्थिक लड़ाई ही सबकुछ है, और हमें इस पर गौर करना चाहिए। अगर हम इसमें पिछड़ते रहेंगे तो हम पांच साल पीछे चले जाएंगे। यह दस साल भी हो सकता है, जहां से फिर हम स्थिति में सुधार नहीं कर सकेंगे।’

बेनान ने कहा कि अमेरिका चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति में बदलाव लायेंगे, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि चीन आर्थिक लड़ाई लड़ रहा है और हमें समाप्त करने पर तुला है।’ बेनान की टिप्पणी पर हालांकि, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनीयिंग ने बातचीत की अपील करते हुये चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें