गावसकर और साथी कॉमेंटेटर्स को देना होगा शपथपत्र
|पूर्व कप्तान सुनील गावसकर और बीसीसीआई के कॉमेंटेटर पैनल में शामिल अन्य को शपथपत्र देना होगा कि उनके लोढ़ा पैनल की सिफारिशों के अनुरूप किसी तरह का ‘हितों का टकराव’ नहीं है। बीसीसीआई अपने सूचीबद्ध कॉमेंटेटरों के लिए 4 नामों पर सहमत है। ये हैं सुनील गावसकर, संजय मांजरेकर, मुरली कार्तिक और हर्ष भोगले। इनमें से भोगले की 2016 में विश्व टी20 के पहले से बीसीसीआई से ठन गई थी और इस तरह से वह 1 साल से अधिक समय बाद वापसी करेंगे।
बीसीसीआई ने आज आधिकारिक तौर पर इन चारों के नाम की घोषणा नहीं की क्योंकि सीओए सदस्य डायना एडुल्जी ने कहा कि ‘हितों के टकराव’ से जुडे़ सभी मसलों पर भी गौर किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमने नामों पर चर्चा की लेकिन इन पर अंतिम फैसला नहीं किया गया। हमें हितों के टकराव के नियम को अच्छी तरह से समझने की जरूरत है। हम अब भी नहीं जानते कि किसके क्या हित हैं।’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी नामों पर सहमति बन गई है, लेकिन चारों सूचीबद्ध कॉमेंटेटरों को शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे। उन्हें यह घोषित करना होगा कि उनका खिलाड़ियों के प्रबंधन से जुड़ी किसी फर्म से कोई रिश्ता नहीं है। बीसीसीआई एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘बीसीसीआई किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता है। लोढ़ा सुधारों में स्पष्ट लिखा है कि बीसीसीआई से जुडे़ किसी भी व्यक्ति का किसी भी तरह का हितों का टकराव नहीं होना चाहिए। हमें याद होना चाहिए कि सीओए के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा ने अपने त्यागपत्र में गावसकर की प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप में भागीदारी का मसला उठाया था।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times