OMG:अमेरिका में महिला ने दिया साढे छह किलो वजनी बच्चे को जन्म
|अमेरिका के फ्लोरिडा के टेम्पा शहर में एक मैक्सेंड्रा फोर्ड नाम की एक महिला ने 14.1 पौंड यानी लगभग साढे छह किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे का नाम एवेरी रखा गया है और यह सामान्य बच्चों की तुलना में लगभग दुगुना है। इस बच्चे को टेम्पा शहर का अब तक का सबसे वजनी बच्चा बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दिलचस्प बात यह सामने आई कि बच्चे की मां मैक्सेंड्रा को 35 सप्ताह तक पता ही नहीं चला कि वह प्रेगनेंट हैँ। उसे अपने प्रेगनेंट होने का पता तब चला जब उसका वजन तेजी से बढ़ने लगा। मैक्सेंड्रा ने नॉर्मल डिलीवरी की प्रक्रिया अपनाई और 18 घंटों की प्रसव पीड़ा सहने के बाद एवेरी को जन्म दिया। मैक्सेंड्रा के इससे पहले दो बच्चे हैं और अब वे और उनके पति एलन डेंटन एवेरी के आने से बेहद खुश हैं। मैक्सेंड्रा कहती हैं कि उन्हें पहले लगता था कि वे जुड़वां बच्चों को जन्म देनी वाली हैं, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक ही बच्चा है।