US: मिसिसिपी में सेना का विमान क्रैश, 16 की मौत
|मिसिसिपी
अमेरिका के मिसिसिपी में सेना का विमान क्रैश होने से 16 लोगों के मारे गए हैं। यूएस मरीन कॉर्प्स ने ट्वीट कर बताया, ‘एक USMC KC-130 विमान 10 जुलाई की शाम को क्रैश हो गया है।’
अमेरिका के मिसिसिपी में सेना का विमान क्रैश होने से 16 लोगों के मारे गए हैं। यूएस मरीन कॉर्प्स ने ट्वीट कर बताया, ‘एक USMC KC-130 विमान 10 जुलाई की शाम को क्रैश हो गया है।’
मामले की जांच में जुटे अधिकारियों के मुताबिक विमान के क्रैश होने से पहले हवा में ही धमाका हो गया था। विमान का मलबा हाईवे के दोनों तरफ पड़ा मिला है। अधिकारियों ने अब तक 12 शव बरामद कर लिए हैं और बाकी की तलाश जारी है। यूएस मरीन कॉर्प्स के KC-130 विमान को कार्गो या फिर सैनिकों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने, जैसे कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
बचाव कार्य में जुटे एक सैनिक ने बताया कि विमान में भारी मात्रा में हथियार थे। इसलिए उसके पास जाने में भी दिक्कत हो रही है। अभी तक 4000 गैलन फोम का इस्तेमाल किया जा चुका है ताकि विमान में लगी आग को बुझाया जा सके।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें