भारत vs वेस्ट इंडीज: भारत ने वेस्ट इंडीज को दिया 312 रन का लक्ष्य
|पांच वनडे मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 43 ओवर में मेजबान वेस्ट इंडीज को 311रन का लक्ष्य दिया है। भारत की इस पारी में अजिंक्य रहाणे (103) ने शतक जमाया। रहाणे के शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली (87) और शिखर धवन (63) ने भी अपने-अपने अर्धशतक जमाए। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया। भारत को एक बार फिर रहाणे और शिखर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। वेस्ट इंडीज की ओर से अलजारी जोसफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, लेकिन वह थोड़े महंगे साबित हुए। जोसफ ने 8 ओवर में 73 रन खर्च किए।
स्कोरकार्ड: भारत बनाम वेस्ट इंडीज, दूसरा वनडे
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन (63) और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने एकबार फिर बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने इस बार शतकीय साझेदारी कर भारत के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। हालांकि शिखर धवन क्रीज पर नजरें जमाने के बाद एशले नर्स की बॉल को पढ़ने में चूक कर गए और विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर शाइ होप ने उन्हें स्टंप करने का मौका नहीं गंवाया। जब शिखर आउट हुए, तो उस वक्त भारत का स्कोर 114 रन था।
शिखर के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए। रहाणे ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। इस बीच शानदार खेल दिखा रहे अजिंक्य रहाणे ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाया। हालांकि शतक के बाद रहाणे मिगुल कमिंस कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए। लेकिन आउट होने से पहले वह अपना काम कर चुके थे।
रहाणे के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज हार्दिक पंड्या बैटिंग पर आए, लेकिन पंड्या ज्यादा कुछ कर नहीं पाए। पंड्या 4 रन बनाकर आउट हुए। पंड्या के बाद अनुभवी युवराज सिंह (14) कैप्टन कोहली का साथ निभाने आए। लेकिन वह भी जल्दी ही आउट हो गए। धोनी क्रीज पर आए, तो विराट ने रनगति का चार्ज अपने हाथ में ले लिया। विराट ने 66 बॉल पर 87 रन बनाए। अपने 87 रन की पारी में 4 चौके और 4 छक्के जमाए। अंत में वह जोसफ का दूसरा शिकार बने। विराट के बाद एमएस धोनी और केदार जाधव ने 13-13 रन का योगदान देकर भारत के स्कोर को 300 पार पहुंचा दिया।
इससे पहले बारिश के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा यह मैच दो घंटे की देरी से शुरू हुआ। बारिश से खेल प्रभावित होने के कारण मैच के 14 ओवर काटे गए। दोनों टीमों के लिए 43-43 ओवर का खेल निर्धारित किया गया है। कैरिबियाई टीम को जीत के लिए 312 रन की दरकार है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times