PHOTOS: \’बहन होगी तेरी\’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं श्रुति, ये सेलेब्स भी आए नजर
|मुंबई। श्रुति हासन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'बहन होगी तेरी' आज 9 जून को रिलीज हो गई। निर्देशक अजय के. पन्नालाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें फिल्मों और टेलीविजन के कई स्टार्स को इनवाइट किया गया था। इस मौके पर श्रुति हासन, रीना अग्रवाल, गौतम गुलाटी, निनाद कामत, गुलशन ग्रोवर, डायरेक्टर अब्बास-मस्तान, मुस्तफा (मस्तान के बेटे), विक्की कौशल, अनुभव सिन्हा (रावन के डायरेक्टर), डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी, दिव्येंदु शर्मा, सोनल चौहान और दर्शिल सफारी समेत कई हस्तियां मौजूद थीं। अगली स्लाइड्स में देखें स्क्रीनिंग पर कौन-कौन से सेलेब्स स्पॉट हुए…