स्कूल-कॉलेज जाकर तानाशाह इस तरह चुनता था अपने लिए लड़कियां

7 जून 1942 को तानाशाह मुअम्मर अल गद्दाफी का जन्म हुआ था । 42 साल तक लीबिया में राज करने वाले कर्नल गद्दाफी को खौफ और आतंक का पर्याय माना जाता था । पर गद्दाफी की अय्याशी की भी ढेरों कहानियां ‘गद्दाफीज हरम’ नामक एक किताब में दर्ज हैं। किताब को एनिक कोजियान ने लिखा है । गद्दाफी की मौत के बाद एनिक कोजियान ने गद्दाफी की शिकार हुईं कई लड़कियों से मुलाकात की थी। कोजियान लिखती हैं कि गद्दाफी हमेशा बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया करता था। देखिए वीडियो ।  

bhaskar