सीमा विवाद सुलझाने के लिए संयम बरते इंडिया, असम में पुल बनाने पर बोला चीन

बीजिंग. असम और अरुणाचल को जोड़ने वाले भूपेन हजारिका पुल के इनॉगरेशन के बाद चीन ने भारत को हिदायत देना शुरू कर दिया है। चीन फॉरेन मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा कि बातचीत के जरिए बॉर्डर विवाद सुलझाने के लिए भारत को संयमी रवैया बरकरार रखना चाहिए। मिनिस्ट्री ने कहा, "चीन-इंडिया बॉर्डर के पूर्वी हिस्से में चीन की मौजूदगी मजबूत और साफ है।" बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 26 मई को असम के तिनसुकिया में देश के सबसे लंबे पुल का इनॉगरेशन किया। इस पुल से असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी 165 किमी कम हो जाएगी। पुल की चीन बॉर्डर से हवाई दूरी 100 किमी है। विवादों सुलझाने के लिए मिलकर काम करे इंडिया- चीन…   – चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि बॉर्डर मसले पर भारत संयम और सावधानी भरा रवैया अपनाएगा। विवादों को काबू करने और बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के लिए मसले का हल निकलने तक भारत हमारे साथ मिलकर काम करेगा। चीन और भारत को ये मसला बातचीत और सलाह के जरिए सुलझाना चाहिए।" – हालांकि अपने बयान में चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने सीधे तौर पर असम में बने भूपेन हजारिका…

bhaskar