ये हैं \’देवसेना\’ की असली फैमिली, \’बाहुबली\’ को नहीं पहचान पाएंगे आप
|हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें 'बाहुबली-2' के टॉप स्टार्स की फैमिलीज की कुछ अनदेखी फोटोज देखने को मिलीं… वीडियो में कटप्पा, यानी सत्यराज की पत्नी महेश्वरी, बेटी दिव्या तथा बेटे शिविराज की फोटोज मौजूद हैं… शिवगामी, यानी रम्या कृष्णन के फिल्म डायरेक्टर पति कृष्णा वमसी तथा बेटे रित्विक से मिलवाया गया है… देवसेना, यानी अनुष्का शेट्टी के माता-पिता प्रफुल्ला तथा विट्ठल शेट्टी के साथ-साथ भाइयों साई रमेश शेट्टीव गुणरंजन शेट्टी की फोटोज भी इस वीडियो में देखने को मिली…