\’गंगा\’ जल्द ही होगा ऑफ एयर, ये शो करेगा रिप्लेस

मुंबई।   एंड टीवी पर टेलिकास्ट होने वाला शो 'गंगा' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। साल 2015 से चल रहा ये शो अब जून महीने में बंद हो जाएगा। इसकी जगह 'परमअवतार श्री कृष्णा' शुरू होगा। सोर्स की मानें तो 'गंगा' में लीड रोल गंगा का कैरेक्टर अदिति शर्मा  निभा रही हैं। वहीं,  इनके अपोजिट लीड एक्टर विशाल वशिष्ठ, जो सागर का कैरेक्टर प्ले कर रहे थे, शो छोड़ चुके हैं। शो की टीआरपी भी गिर रही थी। इसी वजह से चैनल ने ये शो बंद करने का फैसला लिया है। विशाल फिलहाल सीरियल 'जाट की जुगणी' कर रहे हैं।  

bhaskar