सिर्फ 5 साल की उम्र में ही कैसे बन गई थी मां, आज तक नहीं सुलझा रहस्य
|इंटरनेशनल डेस्क. आज दुनिया भर में ‘मदर्स डे’ मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज हम आपको दुनिया की सबसे कम उम्र में मां बनने वाली एक बच्ची की कहानी से रू-ब-रू करवा रहे हैं। पेरू की केपिटल सिटी में रहने वाली लीना मदीना नाम की इस बच्ची ने सिर्फ 5 साल, 7 महीने की उम्र में एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया था। यह घटना मेडिकल जगत के लिए आज भी एक पहेली है, क्योंकि इतनी छोटी उम्र में वे मां कैसे बनीं, इसका खुलासा आज तक नहीं हुआ। परिवार ने सोचा ट्यूमर की वजह से बढ़ रहा है पेट… – लीना मदीना का जन्म पेरू के तिक्रापो में 27 सितम्बर 1933 को हुआ था। – लीना जब पांच साल की थी तब उनके पेट का आकार अचानक बढ़ने लगा। लीना के माता-पिता को लगा कि पेट ट्यूमर की वजह से बढ़ रहा है। – हालांकि, तिक्रापो एक ग्रामीण और पिछड़ा इलाका था और यहां अस्पताल की सुविधा नहीं थी। इसी के चलते परिवार गांव के ही एक ओझा से झाड़-फूंक करवाता रहा, जिससे लीना के गर्भ में पल रहा बच्चा पनपता चला गया। – झाड़-फूंक और प्राचीन उपचार के तरीकों से कोई फायदा नहीं हुआ तो लीना को शहर ले जाकर डॉक्टर को दिखाया गया। – डॉ….