झूलन गोस्वामी बनीं महिला ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
|भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी महिला वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कैथरीन फिट्सपैट्रिक के 180 विकेटों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
34 वर्षीय गोस्वामी ने चार देशों के टूर्नमेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट लेकर 21.76 की औसत से अपने विकेटों का आंकड़ा 153 मैचों में 181 विकेट तक पहुंचा दिया।
आईसीसी की वर्ष 2007 की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर, अर्जुन अवॉर्ड, पद्मश्री पुरस्कार विजेता, झूलन गोस्वामी एक समय पर दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज थीं। उन्होंने भारत के लिए अपना पदार्पण वर्ष 2002 में किया था।
वर्ष 2007 में आईसीसी महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड जीतने के बाद झूलन ने भारतीय टीम की कप्तानी भी की। उन्हें 2010 में अर्जुन अवॉर्ड दिया गया और दो साल बाद पद्मश्री दिया गया।
गोस्वामी का जन्म पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में हुआ। बचपन में वह फुटबॉल की प्रशंसक थीं। जब उन्होंने 1992 में टीवी पर क्रिकेट विश्व कप देखा तो क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी बढ़ी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times