बेडरूम से लिविंग एरिया तक, कंगना रनोट के घर की 7 Inside Photos
|मुंबई. कंगना रनोट जल्द अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में कंगना ने बनारस में टीम मेंबर्स के साथ फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्च किया है। हाल ही में कंगना के मुंबई वाले घर की कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई हैं जिसमें उनका घर देखने में काफी खूबसूरत नजर आ रही है। दरअसल कंगना ने अपने घर को हाल ही में दोबारा से डेकोरेट कराया है जिसके बाद उनके घर का लुक पूरी तरह बदल गया है। ऐसा है कंगना का फैमिली ब्रैकग्राउंड…. कंगना के पिता अमरदीप रनोट बिजनेसमैन है और मां आशा रनोट स्कूल में टीचर हैं। उनकी बड़ी बहन है रंगोली, उनकी फेवरेट हैं। रंगोली, कंगना की मैनेजर है। एसिड अटैक जैसे दर्दनाक हादसे से गुजरने और नए सिरे से जिंदगी जीने वाली रंगोली की लाइफ पर कंगना बायोपिक बनाने की चाहत भी जाहिर कर चुकी हैं। उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अक्षत रनोट है। इन फिल्मों में काम कर चुकीं कंगना 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पास स्थित सुरजपूर (भाबंला) में जन्मी कंगना ने साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से अपने फिल्मी सफर की…