चीर हरण के दौरान Real में रो पड़ी थीं ये \’द्रौपदी\’, ऐसे शूट हुआ था सीन
|मुंबई. डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' के कई मुश्किल सीन्स के लिए स्पेशल इफेक्ट्स का सहारा किया गया है। एक वक्त था, जब डायरेक्टर रवि चोपड़ा भी ऐसे ही भव्य सीरियल 'महाभारत' (1988-90) को लेकर चर्चा में रहे थे। द्रौपदी का चीर हरण इस शो के सबसे पॉपुलर सीन्स में से एक था। लेकिन इसे फिल्माना आसान नहीं था। शूटिंग के दौरान रो पड़ी थीं रूपा गांगुली… – 'महाभारत' के मेकिंग वीडियो में रवि ने चीर हरण वाले सीन के बारे में विस्तार से बताया है। – उनके मुताबिक, जब इस सीन की शूटिंग चल रही थी तो एक्ट्रेस रूपा गांगुली बोलते-बोलते रो पड़ी थीं। करीब आधे घंटे का समय रूपा को चुप कराने में लग गया था। – मेकिंग वीडियो में देखा भी जा सकता है कि कैसे रूपा डायलॉग बोलते-बोलते रोने लगीं और रुक कर अंग्रेजी में कहती हैं, "कट कौन बोल रहा है।" (यहां क्लिक कर देख सकते हैं वीडियो) आगे की स्लाइड्स में पढ़ें रवि चोपड़ा ने कैसे समझाया था रूपा को सीन और कैसे विजुअल इफेक्ट्स ने किया कमाल…