हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में दो दिन से हो रही बारिश, पारा अभी भी नॉर्मल से ऊपर

नई दिल्ली/शिमला/श्रीनगर.  हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में दो दिन से हो हरी बारिश की बजह से राज्य में पारे में गिरावट आई है। उधर, छत्तीसगढ़ में भी कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है। हालांकि, इन जगहों में टेम्परेचर अभी भी नॉर्मल से ज्यादा है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ में लू-लपट का दौर जारी है। वेदर डिपार्टमेंट का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ में मिनिमम और मैक्सिमम टेम्परेचर में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। हिमाचल में जोरदार बारिश… #हिमाचल प्रदेश – गर्मी से बेहाल हिमाचल प्रदेश में बारिश, बौछार और आंधी की वजह से टेम्परेचर में गिरावट आई है।  – समुद्र से 13050 फीट की ऊंचाई पर मौजूद राज्य के रोहतांग पास, केयलॉन्ग और दूसरी ऊंचाई वाली जगहों पर शुक्रवार रात से हल्की बर्फबारी भी हुई है। – वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, केयलॉन्ग में शनिवार सुबह से तेज बारिश हुई। राज्य में यहां सबसे ज्यादा 22 मिमी बारिश दर्ज की गई है। – इसके अलावा मंडी में 18.4 मिमी, कालपा में शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 15.8 मिमी, कुल्लू के भुंतर…

bhaskar