US ने अफगानिस्तान में PAK बॉर्डर के पास गिराया सबसे बड़ा बम, निशाने पर IS

वॉशिंगटन.  यूएस आर्मी ने गुरुवार को अफगानिस्तान में सबसे बड़ा नॉन-न्यूक्लियर बम GBU-43 गिराया। उसके निशाने पर ISIS था। अफगानिस्तान के नानागढ़ प्रोविन्स के जिस अचिन जिले में बम गिराया गया, वहां से पाकिस्तान की तोरखाम बॉर्डर की दूरी महज 60 किमी है। ये बम डेढ़ किमी तक सब कुछ तबाह कर देता है। जहां ये गिरता है, वहां 300 मीटर चौड़ा गड्ढा हो जाता है। व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पाइसर ने कहा, "मदर ऑफ ऑल बॉम्ब ने उन सुरंगों और गुफाओं को निशाना बनाया, जिनका इस्तेमाल ISIS कर रहा था।'' बता दें कि अमेरिका ने 2001 में 9/11 हमलों के बाद अफगानिस्तान में जंग शुरू की थी। 16 साल में पहली बार उसने इतने बड़े नॉन न्यूक्लियर बम का वहां इस्तेमाल किया है।" Q&A में जानिए कैसे लिया एक्शन…   किसने गिराया बम ? – यूएस मिलिट्री के मुताबिक, "मदर ऑफ ऑल बॉम्ब को एअरफोर्स स्पेशल ऑपरेशंस कमांड ने MC-130 एयरक्राफ्ट से ड्रॉप किया। आर्मी इस बम से हुए नुकसान का असेसमेंट कर रही है।"   कौन था निशाने पर? – अमेरिका के निशाने पर पाकिस्तान बॉर्डर के पास के इलाके में छिपे ISIS के आतंकी थे। ये आतंकी…

bhaskar