अब एयरसेल देगा जियो को टक्कर, गुडनाइट ऑफर में फ्री अनलिमिटेड डेटा
|जियो की टेलिकॉम इंडस्ट्री में ऐंट्री के बाद पुरानी सभी कंपनियों ने कस्टमर्स को बनाए रखने के लिए नए ऑफर्स का सहारा लिया। अब एयरसेल ने भी फ्री डेटा की रेस में उतरते हुए ‘गुडनाइट ऑफर’ का ऐलान किया है। यह ऑफर एयरसेल के प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है। इस ऑफर में आपको फ्री इंटरनेट मिलेगा। फ्री इंटरनेट रोजाना सुबह 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा।
यह सुविधा एयरसेल के हर सर्किल पर रहेगी। सुबह 3 से 5 के लिए कस्टमर्स कोई डाउनलोड शेड्यूल भी कर सकेंगे। इसके लिए कस्टमर्स को कोई विशेष रिचार्ज नहीं कराना है। एयरसेल का यह ऑफर अभी केवल 2 महीनों के लिए है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस ऑफर के माध्यम से एयरसेल के सभी ग्राहक बिना किसी शुल्क के विडियो का लुत्फ उठा सकेंगे। इस मौके पर कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग और मोबाइल इंटरनेट की बढ़ती मांग को देखते हुए हम कस्टमर्स को निर्बाध रूप से इंटरनेट उपयोग की सुविधा प्रदान करना चाहते हैं।
‘एयरसेल गुडनाइट्स’ के साथ हमारा उद्देश्य एक ऐसी सेवा प्रदान करना है जो हमारे ग्राहकों को बिना कीमत इंटरनेट उपयोग करने में मदद करे। एयरसेल ग्राहक 3जी सर्किल में 3जी और 2जी डेटा और 2जी सर्किलों में 2जी डेटा फ्री में उपयोग कर सकेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business