21 Unseen Photos: फिल्म के सेट पर ऐसा होता है शाहरुख का अंदाज

मुंबई:  शाहरुख खान को मुंबई आए 25 साल बीत चुके हैं। गुरुवार को मुंबई आने की 25वी एनिवर्सरी की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "25 yrs in Mumbai, which has given me my life. For the 1st time at the opening of RC vfx new office  I felt, I must have done something rite." बता दें, शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में टेलिकास्ट टीवी शो 'फौजी' से की थी। टीवी के बाद बॉलीवुड में किया डेब्यू…    टीवी से पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद, शाहरुख ने ऋषि कपूर और दिव्या भारती स्टारर फिल्म 'दीवाना' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 'दीवाना' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला। इसके बाद एसआरके ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपर-डुपर हिट फिल्में दी। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'स्वदेस', 'परदेस', 'देवदास', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'जब तक है जान' उनकी बेहतरीन फिल्में रहीं।   फिल्मों के सेट पर कैसा होता है शाहरुख खान का अंदाज, फोटोज के जरिए देखने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…

bhaskar