DDCA मामला: केजरीवाल पेश हुए, जमानत मिली
|दिल्ली की एक अदालत ने DDCA और क्रिकेटर से नेता बने चेतन चौहान द्वारा दर्ज कराए गए एक आपराधिक मानहानि मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को जमानत दे दी।
मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा द्वारा मुख्यमंत्री की मौजूदगी पर जोर देने के बाद केजरीवाल मंगलवार को अदालत के सामने पेश हुए। इसके बाद अदालत ने उन्हें राहत दी। केजरीवाल अपराह्न 3 बजकर 40 मिनट पर अदालत पहुंचे और उन्हें 10,000 रुपये के निची मुचलके तथा इतनी राशि का एक जमानतदार देने पर जमानत दे दी गई।
इस बीच केजरीवाल ने उनके खिलाफ कार्यवाही खत्म करने का अनुरोध किया जबकि इस मामले में जमानत पर चल रहे निलंबित BJP सांसद कीर्ति आजाद ने आरोपमुक्त करने की मांग को लेकर आवेदन दायर किया।
अदालत ने DDCA और चौहान को सुनवाई की अगली तारीख एक अप्रैल को उनकी याचिकाओं पर जवाब देने को कहा। अदालत ने 30 जनवरी को केजरीवाल और आजाद को समन जारी करके कहा था कि उनके बयान पहली नजर में क्रिकेट संगठन और इसके अधिकारियों की प्रतिष्ठा को प्रतिकूल तरीके से प्रभावित करते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।