ब्रेवेट प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे नोएडा के साइक्लिस्ट जितेंद्र

नोएडा
रैंडोनेयर्स साइकल क्लब की ब्रेवेट प्रतियोगिता में नोएडा के जितेंद्र वर्मा ने 600 किमी की दूरी को 34 घंटे में पूरा कर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं नोएडा के ही आशीष कुमार और ऋषभ ने यह दूरी लगभग 35 घंटे में पूरी की। नोएडा से इस प्रतिस्पर्धा में ऋषभ सिंह, आशीष कुमार और जितेंद्र वर्मा ने हिस्सा लिया था।

नोएडा रैंडोनेयर्स ने 18 फरवरी को ब्रेवेट फॉर्मेट पर 600 किमी दूरी की साइकल रेस का आयोजन किया। यह रेस नोएडा सेक्टर-18 से पंजाब के रोपड़ में गुरुद्वारा चमकौर साहब और वापस दिल्ली के अलीपुर बॉर्डर पर 605 किमी दूरी तय करके समाप्त हुई।

सभी 16 साइक्लिस्ट यह दूरी निर्धारित 40 घंटे से कम समय में पूरी करके फ्रांस के एसीपी मेडल के हकदार बन गए। इस रेस में 6 राइडर्स लुधियाना से, 3 नोएडा से, 3 दिल्ली से और 4 गुड़गांव से थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News