रियल लाइफ में एक बहन के भाई हैं तारक मेहता के \’पिंकू\’, देखें फैमिली फोटोज
|मुंबई. पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 8 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। शो का एक एक किरदार अब लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। ऐसा ही एक टापू सेना का केरेक्टर पिंकू है। जो थोड़ा सा मिस्टीरियस है। शो की गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले पिंकू 8 सालों से शो का हिस्सा हैं लेकिन शो में अभी तक उनकी फैमिली को इंट्रोड्यूज नहीं कराया गया है। लेकिन हमने हाल ही में पिंकू उर्फ अजहर शेख रियल फैमिली को ढूंढ निकाला है। साथ ही इस मौके पर हमने अजहर से काफी सारी बातचीत भी की है। ऐसी है पिंकू की रियल फैमिली… रील लाइफ में भले ही पिंकू उर्फ अजहर की फैमिली को कोई नहीं जानता है। लेकिन रियल लाइफ में वो अपने मम्मी-पापा के साथ मुंबई में रहते हैं। अजहर के पापा का नाम मुख्तार शेख है जो कि पुलिस मैन हैं। वहीं अजहर की मम्मी का नाम नजमा शेख है वो हाउस वाइफ हैं। अजहर की एक छोटी बहन असफिया शेख है जो कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। शो में आपके पेरेंट्स को अब तक क्यों नहीं दिखाया गया है? अजहर बताते हैं, "ये एक ऐसा सवाल है जो सब लोग मुझसे पूछते हैं कि…