वरुण धवन बोले- गोविंदा और डैड के बीच का मैटर, वो दोनों मिलकर सुलझा सकते हैं
|मुंबई। जल्द ही वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज होने वाली है। दैनिकभास्कर.कॉम से बातचीत में उन्होंने इस फिल्म और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में खुलकर बातचीत की। साथ ही हमने गोविंदा और उनके परिवार के रिश्तों के बारे में भी जानने की कोशिश की। आप भी पढ़िए कि वरुण ने क्या कहा – 1. गोविंदा और आपके परिवार के बीच क्या मनमुटाव है ? देखिये उन बातों को मैं नजरअंदाज नहीं करता हू। मैं चीची भैया (गोविंदा) से कई बार मिला। उन्होंने मुझे दिल से आशीर्वाद दिया। मुझे बस ये लगता है कि उन दोनों (डेविड धवन और गोविंदा) के बीच जो भी है उसे उन्हें मिलकर शॉर्ट आउट करना होगा। मैं इस मामले में कुछ नहीं सकता। वैसे मैंने इसे सॉल्व करने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है की इन लोगों को अपने आप ही इसे सुलझा लेना चाहिए। दोनों में से कौन सही है, कौन गलत, ये मैं नहीं कह सकता। 2. जब बताया गया कि हम्प्टी के बाद बद्री थी, तो आपका क्या रिएक्शन था? जब मैं हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया कर रहा था तभी मुझे…