फिर दिखा सिंगर का बोल्ड अंदाज, कभी रियलिटी शो में Kiss कर हुई थीं चर्चित

मुंबई: आईपीएल की हॉटेस्ट होस्ट होने के साथ साथ शिबानी दांडेकर पॉपुलर सिंगर और मॉडल भी हैं। वे अक्सर अपने बोल्ड अवतार की वजह से सुर्खियों बटोरती रहती हैं। शिबानी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट, बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है। बता दें, पुणे में जन्मीं 35 वर्षीय शिबानी की परवरिश ऑस्ट्रेलिया में हुई है। वे अपनी दो छोटी सिस्टर्स अनुषा और अपेक्षा के साथ डी-मेजर नामक म्यूजिक बैंड से जुड़ी हुई हैं। बता दें, रियलिटी शो में स्मूच करने की वजह से शिबानी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इन फिल्मों में आईं नजर शिबानी…   2014 में आई मराठी फिल्म 'टाइमपास' से बतौर आइटम गर्ल शिबानी ने अपने करियर की शुरूआत की थी। वे रॉय (2015), शानदार (2015) जैसी फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दे चुकी हैं। इसके अलावा वे Men 2.0 (2010), झलक दिखला जा (2012), आई केन डू डेट (2015) जैसे टीवी शोज से भी जुड़ चुकी हैं।    शिबानी के Kiss का किस्सा…. 2015 में शिबानी उस वक्त कॉन्ट्रोवर्सी में आई थीं जब स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट को किस किया था। जी टीवी के शो 'आई केन डू डेट' के सेट पर जब डिनो मोरिया और…

bhaskar