क्लोज फ्रेंड तमन्ना के साथ श्रुति ने ऐसे सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें PHOTOS

मुंबई. श्रुति हासन 28 जनवरी को 31 साल की हो गई है। हाल ही में श्रुति के इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सामने आई हैं। जिसमें श्रुति अपनी दोस्त तमन्ना, फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और फिल्म की टीम के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। श्रुति ने फोटोज में गोल्डन कलर का ड्रेस पहना हुआ है वहीं उनकी क्लोज फ्रेंड तमन्ना व्हाइट एंड ब्लू ड्रेस में हैं। दोनों एक दूसरे को हग करती नजर आ रही हैं। चेन्नई में सेलिब्रेट किया बर्थडे…   श्रुति ने अपना बर्थडे चेन्नई में सेलिब्रेट किया। वो खास अपने बर्थडे के लिए चेन्नई पहुंची, जहां उन्होंने अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ पार्टी एन्जॉय की। बता दें, बर्थडे के दिन श्रुति ने सेट पर ही केक काटकर सेलिब्रेशन किया था।    पापा कमल ने ऐसे किया था बर्थडे विश बर्थडे पर श्रुति को पापा कमल हासन ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में विश किया था। कमल ने ट्वीट किया था, "Happy birthday Lady. Shruti. You've done well. Remember it is just the beggining. Love you, Bapu"। तो वहीं श्रुति ने भी पापा से इस बर्थडे विश पर रिप्लाई करते हुए "Chennai calling" लिखा था।            आगे की स्लाइड्स में…

bhaskar