यूपी: संभल में अवैध हथियारों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़

संभल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ती चुनावी सरगर्मियों के बीच पुलिस ने संभल में अवैध हथियारों के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रविवार को पुलिस ने यहां 50 से अधिक हथियारों को बरामद कर 2 लोगों को हिरासत में ले लिया।

चुनाव के बीच पुलिस की सतर्कता और तलाशी अभियान में तेजी आई है। संभल के धनारी से पुलिस ने 51 देसी पिस्टल और 6 राइफल बरामद किया है।

हिरासत में लिए गए 2 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि चुनाव के करीब आते ही आपराधिक गतिविधियों में भी तेजी आ जाती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News