भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मदद करेगा ये इंडियन, विराट की बढ़ी टेंशन

स्पोर्ट्स डेस्क. अगले महीने इंडिया टूर पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपने स्पिन अटैक को धारदार बनाने की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय स्पिनर श्रीराम श्रीधरन को दी है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने श्रीधरन को टीम के स्पिन कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्त किया है। बोर्ड ने ये फैसला भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों का फायदा उठाने के लिए लिया है। कौन हैं श्रीधरन…   – श्रीराम श्रीधरन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य हैं। हालांकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। – मार्च 2000 से दिसंबर 2004 के बीच लेफ्ट आर्म स्पिनर श्रीधरन ने भारत के लिए 8 वनडे खेले थे। जिसमें उन्होंने 9 विकेट भी लिए। – श्रीधरन को टेस्ट मैचों का कोई एक्सपीरियंस नहीं है। श्रीधरन पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका टूर और टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान असिस्ट कर चुके हैं।   – इस बारे में बताते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पेट हॉवर्ड ने कहा, 'श्री हमारे साथ कई मौकों पर काम कर चुके हैं वे फिलहाल अंडर-16 टीम के साथ दुबई में हैं। जहां वे टीम को ट्रेनिंग दे रहे हैं।' – 'भारत में…

bhaskar