150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी 90\’s की ये एक्ट्रेस, अब दिखने लगी ऐसी
|मुंबई। भानुप्रिया साउथ फिल्म इंडस्ट्री का वह नाम है, जो कभी किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा। उन्होंने कई तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा 90 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। भानुप्रिया का जन्म 15 जनवरी, 1967 को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी (रंगमपेटा गांव) में हुआ। 17 की उम्र में भानुप्रिया ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म 1983 में आई तमिल फिल्म ‘मेल्ला पेसुन्गल’ है। 90’s में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं भानुप्रिया ने 150 से ज्यादा फिल्में की हैं। जब मजाक बनने के डर से स्कूल ही नहीं गईं भानुप्रिया… भानुप्रिया का असली नाम मंगा भामा है। उनका पहले से कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है। जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थीं, तब भाग्यराजा गुरू एक दिन वहां आए। वे अपनी फिल्म के लिए एक टीन गर्ल लेना चाहते थे, जो अच्छा डांस करना जानती हो। उन्होंने भानुप्रिया को सिलेक्ट किया, लेकिन एक फोटोशूट के दौरान उन्हें लगा कि भानु काफी छोटी है, इसलिए उन्हें इस फिल्म में नहीं लिया गया। जहां तक बात खुद भानु की है तो वे…