43 साल के हुए ऋतिक रोशन, देखें उनकी लाइफ की चुनिंदा PHOTOS

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 43 साल के हो गए हैं।10 जनवरी 1974 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वे जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन के बेटे हैं। ऋतिक ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने निर्माता पिता राकेश रोशन के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया है।   साल 2000 में आई फिल्म 'कहो न प्यार है' से उन्होंने बतौर लीड हीरो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'कोई मिल गया', 'कृष', 'कृष-3' जैसी शानदार फ़िल्में देकर उन्होंने बी-टाउन में अपना एक अलग मुकाम बनाया है।   बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में ऋतिक का सफर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू हुआ था। 1980 में बतौर बाल कलाकार पहली बार वे फिल्म 'आशा' में नजर आए थे। इसके अलावा, 'आपके दीवाने' (1980), 'आसपास' (1981) और 'भगवान दादा' (1986) जैसी कुछ फिल्मों में भी उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है।   इस पैकेज में हम आपके लिए लाए हैं ऋतिक की लाइफ की कुछ रेयर फोटोज, जो आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं…

bhaskar