VIDEO: ओबामा बोले \’DDLJ\’ का डायलॉग, \’सैनोरिटा बड़े बड़े देशों में…\’
|मुंबई: यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा तीन दिन के भारतीय दौरे के बाद स्वदेश लौट चुके हैं। उन्होंने आखिरी दिन दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डायलॉग बोलकर लोगों को खुश कर दिया। ओबामा ने कहा, "सैनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में…आप समझ गए होंगे मैं क्या कहना चाहता हूं।" शायद वो डायलॉग भूल गए थे, लेकिन उन्होंने अपने ही अंदाज में इस बात को पूरा कर दिया। ओबामा से इस डायलॉग को सुनते ही हॉल में मौजूद करीब 2 हजार लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। साथ ही, लोगों की हंसी से हॉल गूंज गया। दिसंबर में यशराज स्टूडियो में 1995 की रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) के 1000 सप्ताह पूरे होने का जश्न मनाया गया था। इस इवेंट में शाहरुख खान और काजोल दोनों पहुंचे थे। वैसे इस फिल्म में ऐसे कई डायलॉग्स थे, जो आज भी सुनाई देते हैं। आगे देखें यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो…