जब पीछे पड़ी उर्वशी रौतेला, तो वॉशरूम में जा छिपे अर्जुन रामपाल

मुंबई. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के जन्मदिन के दौरान कई अजीबो-गरीब घटनाएं घटीं। पहले मलाइका के सोनम को डांटने की खबर आई थी और अब ये खबर है कि पार्टी में उर्वशी रौतेला ने अर्जुन रामपाल को सेल्फी के लिए इस हद तक मनाया कि उन्हें परेशान होकर वॉशरूम का सहारा लेना पड़ा। दरअसल अर्जुन उर्वशी से इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने बचने के लिए वॉशरूम में जाकर छिपना पड़ा। उर्वशी के सेल्फी फीवर से परेशान हुए अर्जुन… उर्वशी बी-टाउन पार्टियों में सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी लेने का मौका नहीं चूकती। इस बार जब वह पार्टी में गईं तो अर्जुन के साथ सेल्फी क्लिक करने लगीं। अर्जुन ने भी एक-दो सेल्फी क्लिक करवाई, फिर वे चले गए। लेकिन जब उर्वशी ने देखा कि उनकी सेल्फी साफ नहीं आई तो वह दोबारा अर्जुन के पास सेल्फी के लिए पहुंचीं और उनके साथ अलग-अलग एंगल से सेल्फी क्लिक करवाने लगीं। अर्जुन, उर्वशी के सेल्फी फीवर से इतना परेशान हो गए थे कि वो जाकर वॉशरूम में छिप गए। अर्जुन तब तक वॉशरूम के अंदर रहे जब तक उर्वशी वहां से चली नहीं गईं।    आगे की स्लाइड्स में देखिए उन स्टार्स की…

bhaskar