अब कामगारों को नो कैश, बैंक खातों और चेक से मिलेगा वेतन: बंडारू दत्तात्रेय
|हैदराबाद
कामगारों को अब कैश नहीं बल्कि बैंक खातों और चेक के जरिए भुगतान किया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि वेतन भुगतान के मामले में होने वाले शोषण को खत्म किया जा सके। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस बात की जानकारी दी।
कामगारों को अब कैश नहीं बल्कि बैंक खातों और चेक के जरिए भुगतान किया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि वेतन भुगतान के मामले में होने वाले शोषण को खत्म किया जा सके। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस बात की जानकारी दी।
दत्तात्रेय ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस बारे में वेतन भुगतान कानून में जल्द ही संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘वेतन भुगतान कानून में संशोधन किया जाएगा ताकि कामगारों को सभी तरह के भुगतान बैंक खातों व चैक के जरिए किए जा सकें। किसी भी तरह का नकदी लेन-देन नहीं होगा।’
उन्होंने कहा कि इस पहल के जरिए कामगारों को वेतन भुगतान में किसी तरह की गड़बड़ी या शोषण को रोका जा सकेगा। दत्तात्रेय ने कहा कि सबसे पहले वह इस बारे में जल्द ही कार्यकारी निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, मैं कार्यकारी निर्देश दूंगा। उसके बाद, कानून में संशोधन किया जाएगा।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business