सैफ-करीना स्टारर सॉन्ग ‘रब्ता…’ पर दीपिका करेंगी आइटम नंबर

एंटरटेनमेंट डेस्क। सैफ अली खान और  करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘एजेंट विनोद’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘राब्ता..’ याद होगा।  इस सॉन्ग का किसी और फिल्म में लेने के लिए रिमिक्स बनाया जा रहा है। ‘एजेंट विनोद’ के प्रोड्यूसर दिनेश विजन, शुशांत सिंह और कृति शेनन स्टारर एक फिल्म बना रहे हैं ‘राब्ता’। इसी फिल्म के लिए ये ट्रेक रिमिक्स किया जा रहा है। इन्टरेस्टिंग बात है कि इस रिमिक्स में दीपिका पादुकोण डांस करने वाली हैं।  यही सॉन्ग क्यों, जानिए इसके पीछे की स्टोरी अगली स्लाइड में…      

bhaskar