बाल दिवस पर जानिए क्या शैतानियां करते थे आपके फेवरेट एक्टर्स बचपन में
|एंटरटेनमेंट डेस्क। आज बाल दिवस के अवसर पर कुछ खास बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने बचपन के प्रेंक्स शेयर किए। जानिए क्या शैतानियां करते थे आपके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स जब वो भी बच्चे थे… प्रतीक बब्बर मुझे याद है जब मैंने अपने फादर राज बब्बर के साथ अप्रैल फूल पर एक प्रेंक किया था। मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि मेरा एक्सिडेंट हो गया। वो काफी डर गए थे। उन्होंने बाथरोब पहना हुआ था और सिर पर मेंहदी भी लगाई हुई थी, लेकिन वो मुझे देखने बाहर रोड़ पर ऐसे ही आ गए। और मैं वहां खड़ा होकर उन पर हंस रहा था। उसके बाद क्या हुआ वो मैं शेयर नहीं कर सकता। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कुछ और सेलिब्रिटीज के प्रेंक्स…