3,000 पाउंड में नीलाम हुए हिटलर की पत्‍नी के निकर

लंदन
नाजी तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की पत्‍नी इवा ब्राउन के नीले निकरों का जोड़ा ब्रिटेन में एक नीलामी में 3,000 पाउंड (करीब ढाई लाख रुपये) में बिका। नीलामी में जितनी कीमत का अनुमान लगाया गया था, यह उससे सात गुना ज्यादा में बिके हैं।

यह संग्रह जिसमें सोने की रत्‍नजड़ित अंगूठी, चांदी का आईना लगा बक्सा और चांदी का एक अन्य बक्सा जिसमें अभी भी ब्राउन की लाल लिपस्टिक रखी है, उसे ब्रिटेन के एक निजी संग्रहकर्ता ने खरीदा है। वोरसेस्टरशर के मालवर्न के फिलीप सेरेल नीलामी घर में रखी गईं इन कुछ वस्तुओं की नीलामी को लेकर अनुमान था कि वे लगभग 400 पाउंड में बिकेंगी लेकिन ये 2,900 पाउंड में बिकीं।

नीलामी घर ने बताया कि निकरों पर लेस और रिबन लगी हुई है और इन पर ब्राउन के नाम के पहले अक्षरों के कसीदे किए गए हैं। बीबीसी न्यूज के मुताबिक, सोने की अंगूठी में दूधिया पत्थर के इर्द-गिर्द छह मानिक जड़े हैं। वह 1,250 पाउंड में बिकी जबकि चांदी का लिपस्टिक केस जिस पर ईबी लिखा है वह 360 पाउंड में बिका। ब्राउन और हिटलर की कुछ तस्वीरें 100 पाउंड में बिकी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें