मैगजीन के कवर पर पीवी सिंधु, लग रही हैं रॉकस्टार

नई दिल्ली
ओलिंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली शटलर पीवी सिंधु कोर्ट पर ही नहीं बल्कि बाहर भी धमाल मचा रही हैं। सिंधु की एक फोटो फैशन मैगजीन ग्राजिया इंडिया के नवंबर अंक के कवर पेज पर छपी है। इस तस्वीर में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

इस बात में कोई शक नहीं कि वह बहुत फोटोजेनिक हैं। कैमरे को लेकर उनकी सहजता साफ नजर आती है।

सिंधु की इन तस्वीरों को देखकर आप कह सकते हैं कि सिंधु के पास खेल के अलावा मॉडलिंग में भी करियर बनाने का विकल्प मौजूद है।

यह पहली बार नहीं है जब सिंधु ने किसी मैगजीन के लिए मॉडलिंग की है। इससे पहले वह जेएफडब्ल्यू के भी मॉडलिंग की है और इन तस्वीरों को देखकर आप कह सकते हैं कि वक्त के साथ-साथ वह इस क्षेत्र में भी बेहतर होती जा रही हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News