2000 एकड़ में फैली है Filmcity, ढाई हजार से ज्यादा फिल्मों की हो चुकी शूटिंग
|एंटरटेनमेंट डेस्क। हैदराबाद के पास स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी रामोजी में वैसे तो अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन चुनिंदा फिल्मों की बात करें तो उनमें 'बाहुबली', चेन्नई एक्सप्रेस और विद्या बालन की 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों के नाम हैं। रामोजी फिल्मसिटी के वाइस प्रेसिडेंट (पब्लिसिटी) एवी राव के मुताबिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करीब 2 हजार एकड़ में फैली इस फिल्मसिटी में अब तक 2500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। फिलहाल यहां फिल्म बाहुबली-2 और सीरियल 'सिया के राम' की शूटिंग चल रही है। 500 से ज्यादा सेट लोकेशन… रामोजी फिल्मसिटी में 500 से ज्यादा सेट लोकेशन हैं। साल में करीब 200 फिल्मों की शूटिंग यहां होती है। यहां सैकड़ों गार्डन, 50 से ज्यादा स्टूडियो फ्लोर, ऑथराइज्ड सेट्स, डिजिटल फिल्म बनाने की फैसिलिटी, आउटडोर लोकेशन, हाई-टेक्नोलॉजी वाली लैब मौजूद हैं। यहां कॉस्ट्यूम डिजाइन लोकेशन, मेक-अप, सेट-निर्माण, तैयार साज-सज्जा, कैमरा, फिल्म बनाने के इक्विपमेंट्स, ऑडियो प्रोडक्शन, डिजिटल पोस्ट प्रोडक्शन और फिल्म…