हेमा से अब भी हैं सनी-बॉबी की दूरियां, जानें कैसे हैं सौतेली मां से Stars के रिश्ते

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमामालिनी 16 अक्टूबर को 68 साल की हो चुकीं हैं। हेमा मालिनी उन कलाकरों में से एक हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उतनी ही सुर्खियों में रही, जितना अपने काम को लेकर। अब उनकी शादी को ही ले लीजिए। 1980 में हेमा और हिंदी फिल्मों के ही-मैन रहे धर्मेंद्र की शादी कई रुकावटों और परेशानियों के दौर से गुजरने के बाद हुई। हेमा से शादी करने का फैसला लेते वक्त धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। पिता की दूसरी शादी से नाराज थे सनी…   धर्मेंद्र ने हेमा से तब शादी की जब उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी और बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। दोनों का परिवार इस शादी के खिलाफ था। खासकर सनी तो पिता के इस कदम से बेहद नाखुश थे। प्यार और परिवार के बीच संतुलन बैठाते हुए धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी कर ली।   सौतेली बहनों की शादी में भी शरीक नहीं हुए सनी-बॉबी… धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के रिश्ते आज भी सौतेली मां हेमा मालिनी और उनकी…

bhaskar