​ IndVsNz: कौन रहा मैच में हीरो और कौन बना जीरो!

अनुराग वत्स, कोलकाता
भारत और न्यू जीलैंड के बीच कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे मैच में जहां भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लेकर मैच पर अपनी छाप छोड़ी तो वहीं न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने अपनी टीम को एक बार फिर निराश किया। वनडे में दोहरा शतक जमा चुके गप्टिल को मेहमान टीम इस आस में ढो रही है कि आखिर कभी तो उनका बल्ला रन बरसाएगा। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

हीरो ऑफ द डे: भुवनेश्वर कुमार
वेस्टइंडीज में बढ़िया बोलिंग करने के बावजूद पहले टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट की वह पहली पसंद नहीं थे। लेकिन मैाके की ताक में बैठे भुवी को जब ईडन गार्डंस पर मौका मिला, तो उन्होंने इसे हाथों-हाथ लिया। स्पिन की ख्वाबगाह समझी जाने वाली पिच पर भुवी ने यहां हो रही दोहरी उछाल को बखूबी पढ़ लिया। अपने सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग की काबिलियत के बूते उन्होंने एक के बाद एक न्यूजीलैंड के 5 विकेट चटका दिए। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने टीम को कमांडिंग पॉजिशन में पहुंचाया। अपनी अहमियत बताने का भुवी का यह नायाब अंदाज उन्हें शनिवार के दिन का हीरो बनाता है।

जीरो ऑफ द डे: मार्टिन गप्टिल
इस बैट्समैन को न्यूजीलैंड टीम खराब फॉर्म के बावजूद इस भरोसे ढो रही है कि वनडे में डबल सेंचुरी ठोक चुके गप्टिल कभी तो चलेंगे। लेकिन उनकी रूठी फॉर्म वापस आने का नाम नहीं ले रही। आज मुश्किल में फंसी कीवी टीम को दरकार थी कि गप्टिल धीरज से विकेट पर ठहरते और संघर्ष कर रही टीम को संकट से उबारते। यह उनके और टीम, दोनों के हक में होता, लेकिन गप्टिल ने आते के साथ शॉट्स खेलने की रणनीति अपनाई। उन्हें लगा कि यह कारगर होगी। लेकिन भुवनेश्वर की एक्यूरेसी के सामने उनकी यह रणनीति विफल हो गई। कीवी टीम गप्टिल की पिछली पांच इनिंग्स में 42 रन के बाद शनिवार को बनाए 13 रन और जोड़े तो टीम को हताशा ही होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times