ओबामा के ‘डॉग ऑफिसर’ काम पर लग गए हैं
|अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सिक्योरिटी के लिए सीआईए, सीक्रेट सर्विस के एजेंटों के अलावा अमेरिका से उनके डॉग ऑफिसर भी दिल्ली में सक्रिय हो चुके हैं. जी हां हम उन कु्त्तों की बात कर रहे हैं जो पूरी तरह से ट्रेन्ड हैं और किसी भी आदमी को पकड़ने का माद्दा रखते हैं. उनके सूंघने की ताकत भी अद्भुत है और धरती में छुपे गोला-बारूद की महक भी वो पकड़ लेते हैं.