फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ एक और मुकदमा
|फिल्म पीके भले ही कमाई के मामले में बॉलीवुड की सारी फ़िल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी हो पर विवादों की रेस में भी पीके खूब आगे दौड़ रही है। एक के बाद नए विवादों के बीच फंस रही पीके पर एक बार फिर भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।