सोशल मीडिया पर विदेश टूर की तस्वीर डालने वालों पर आयकर की पैनी नजर
|सोशल मीडिया पर पेरिस, स्विटजरलैंड या अफ्रीकन सफारी की सैर की फोटो डाल कर शेखी बघारने वाले अब आयकर विभाग के रडार पर आ गए हैं। विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर उनकी आमदनी और आयकर रिटर्न के बारे में पूछ रहे हैं।
Amarujala Business News in Hindi, Finance News, Latest Business News, Hindi samachar