हितों की रक्षा करने वाली पार्टी को वोट दें : प्रहलाद मोदी
|पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने राशन डीलर्स से कहा है 2017 के चुनाव में वे अपने हितों की रक्षा करने वाली पार्टी को वोट दें। अगर कोई उनसे वसूली का प्रयास करता है तो वे पहले डीएम से शिकायत करें। वहां सुनवाई न होने पर सीएम से शिकायत करें। फिर भी सुनवाई न हो तो हितों की रक्षा करने वाल पार्टी पर ध्यान दें।
प्रहलाद मोदी सोमवार को कल्याणपुर में ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स असोसिएशन की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। असोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रहलाद मोदी ने कहा कि डीलर्स को संगठित होना पड़ेगा। वरना उनको प्रताड़ित किया जाएगा और सरकार नहीं सुनेगी। उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।
उन्होंने कानपुर के एक सप्लाई ऑफिसर के खिलाफ की गई राशन डीलर की शिकायत की तारीफ की। सरकारी गोदामों से आ रहा गेहूं गील और तौल में कम मिलने पर उन्होंने कहा कि डिलिवरी लेते समय और दुकान पर लाकर तौल कराएं। अगर फिर भी राशन कम मिलता है तो कागजों पर साइन न करें।
उन्होंने कहा कि डीलर्स को अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। एक बार सरकार से कहा था कि राशन डीलर्स को सरकारी कर्मचारी बनाकर उज्जवला योजना का काम देंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार