इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित
|भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। तीन महीने लंबे दौरे की शुरुआत 9 नवंबर से राजकोट टेस्ट मैच से होगी। दौरे का समापन 1 फरवरी को खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगा।
वनडे मैचों की शुरुआत 15 जनवरी को होगी। वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने पहले ही व्यस्त घरेलू सीजन का ऐलान किया था। इसमें टीम को 24 मुकाबले खेलने थे जिसमें 13 टेस्ट मैच शामिल थे। इससे पहले भारत ने एक ही सीजन में इतने घरेलू टेस्ट मैच 1979-80 में खेले थे।
तब भारत ने सितंबर 1979 से फरवरी 1980 के बीच ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड की मेजबानी की थी। इस दौरान भारतीय टीम ने पांच टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी जबकि पांच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा था। 2016-17 के इस सीजन में भारत पहली बार बांग्लादेश की भी मेजबानी करेगा। बांग्लादेश भारत में एक टेस्ट मैच खेलेगा। इसके अलावा भारत ने न्यू जीलैंड (तीन टेस्ट), इंग्लैंड (पांच टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया (चार टेस्ट) की भी मेजबानी करनी है।
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी में दूसरे पायदान पर है। टीम इंडिया इस समय वेस्ट इंडीज में चार टेस्ट मैचों के दौरे पर है।
टेस्ट मैचों का कार्यक्रम
पहला टेस्ट: 9-13 नवंबर, सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट दूसरा टेस्ट: 17-21 नवंबर, विशाखापट्टनम तीसरा टेस्ट: 26-30 नवंबर, आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली चौथा टेस्ट: 8-12 दिसंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई पांचवां टेस्ट: 16-20 दिसंबर, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै
वनडे इंटरनैशनल
पहला वनडे: 15 जनवरी (डे/नाइट)- एमसीए स्टेडियम, पुणे दूसरा वनडे: 19 जनवरी (डे/नाइट), बाराबती स्टेडियम, कटक तीसरा वनडे: 22 जनवरी (डे/नाइट), ईडन गॉर्डन्स, कोलकाता
टी20 इंटरनैशनल
पहला टी20: 26 जनवरी, ग्रीन पार्क, कानपुर दूसरा टी20: 29 जनवरी. विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन, नागपुर तीसरा टी20: 1 फरवरी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times