UK में संगठन मजबूत करने में जुटी AAP
|नगर संवाददाता, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी दूसरे देशों में संगठन को मजबूत करने में भी जुटी हुई है। यूके में यह कवायद तेज कर दी गई है। पंजाब और गोवा चुनाव के मद्देनजर यह अभियान चल रहा है।
आम आदमी पार्टी दूसरे देशों में संगठन को मजबूत करने में भी जुटी हुई है। यूके में यह कवायद तेज कर दी गई है। पंजाब और गोवा चुनाव के मद्देनजर यह अभियान चल रहा है।
जल्द ही पार्टी यूके के कई शहरों में टीम अनाउंस करने वाली है। पार्टी की यूके इकाई संगठन को मजबूत करने के लिए 14 शहरों में यूनिट का गठन होगा। ग्लास्गो, कोवेंट्री, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ लंदन इनमें शामिल हैं। आप यूके ने सोशल साइट पर इन शहरों की लिस्ट जारी की है। इन शहरों में वॉलनटिअर्स से अपील की गई है कि वह अपने डीटेल भेजें, क्योंकि आप प्रवासी सिटी कन्वीनर का गठन किया जाने वाला है। आप ओवरसीज के ट्वीटर हैंडल पर फोन नंबर ई-मेल आईडी आदि दिए हैं जिन पर डीटेल भेजने को कहा गया है।
सूत्रों का कहना है कि यूके यूनिट के पास तेजी से वॉलनटिएर डीटेल भेज रहे हैं। उम्मीद है कि यूके यूनिट इसी महीने 14 शहरों के प्रवासी सिटी कन्वीनर और टीम अनाउंस कर देगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।