मकान पर गिरा ट्रक, 30 घंटे मौत के साए में तीन परिवार
|तिघरा रोड की चढ़ाई से फिर एक ट्रक संजय नगर (गोल पहाडिय़ा) बस्ती में गिर गया। इस बार हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन पिछले करीब 5 साल में यह चौथा हादसा है, जिसमें दो मासूम सगे भाईयों और लड़की की जान जा चुकी है, लेकिन फिर भी घटनाओं को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है।
Patrika : India’s Leading Hindi News Portal